Bihar BEd Application Form 2022: Apply Online, अप्लाई कैसे करें

क्या आप नहीं जानते कि बिहार B.Ed परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कैसे करें। हम यहां बिहार बेड एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करने के बारे में हर संभव जानकारी साझा कर रहे हैं। मेरा सुझाव है कि आप आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की पुष्टि करें।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • CET-BED 2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भरा जाना है। ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व अर्हता से सम्बन्धित निर्देशों को अवश्य पढ़ लें जो वेबसाइटस परऔर यहाँ उपलब्ध हैं ।
  • आवेदक की अहैता में किसी भी त्रुटि के लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगा तथा इस सम्बन्ध में किसी तरह का वाद मान्य नहीं होगा।
  • समस्त अभ्यर्थी भरे हुये ऑनलाईन आवेदन पत्र के प्रिन्‍्टआउट की मूलप्रति /छायाप्रति एवं उसकी login id, पंजीकरण संख्या इत्यादि भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास ही सुरक्षित रखें। इसको ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अथवा कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं है।
  • ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना अद्यतन रंगीन अभिमुख फोटो (Front Face), बाएं अंगूठे गूठे (Left Thumb Impression) तथा हस्ताक्षर 35mm × 45 mm आकार में अपलोड करना अनिवार्य है। फोटोग्राफ, अंगुठे का निशान तथा हस्ताक्षर की प्रत्येक फाइल अधिकतम 50 KB की JPG format में होगी |
  • CET-BED 2022 से सम्बन्धित किसी भी वाद का न्याय क्षेत्र दरभंगा होगा |
  • ऑनलाईन आवेदन भरते समय मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन एवं एम0 ए0 (यदि उतीर्ण हो तो) के अंक पत्रों को (jpg format) में यथास्थान अपलोड करना होगा। इसलिए आवेदन भरते समय इन्हें अपने पास रखें |b
  • पहचान के लिए आधार / मतदाता पहचान पत्र/ड्राईविंग लाइसेंस / पासपोर्ट संख्या भी भरना होगा |

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया

प्रथम चरण:ऑनलाइन पंजीकरण
दूसरा चरण:
आवेदन फॉर्म भरें
तृतीय चरण : ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा fee pay करना एवं आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करना |

कृपया नोट कर लें कि ऑनलाईन पत्र के प्रिन्‍्टआउट की मूल प्रति,/छायाप्रति को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालाय
अथवा कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन आवेदन पत्र के printout की मूलफ़ति,छायाप्रति एवं उसकी पंजीयन
संख्या भविष्य में सदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।

प्रथम चरण:ऑनलाइन पंजीकरण

  • Bihar BEd entrance test 2022 फॉर्म भरने से पहले, दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदकों को “नए उपयोगकर्ता खाते के लिए पंजीकरण” पर क्लिक करना है जिसके बाद “Create user” पेज खुलेगा|
  • Create user पृष्ठ के तहत, सभी फ़ील्ड अनिवार्य हैं, जिसमें फ़ील्ड के नाम से सटे तारांकन चिह्न (*) द्वारा इंगित किया जाता है
  • आवेदक अपना नाम ठीक उसी तरह दर्ज करेगा जैसा कि Xth बोर्ड सर्टिफिकेट में उल्लिखित है|
  • जिन आवेदकों के पास वैध ईमेल-आईडी नहीं है, उन्हें नया खाता बनाने से पहले ईमेल-आईडी बनाना होगा। आवेदक को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ईमेल-आईडी और पासवर्ड को भविष्य के सभी पत्राचार / संदर्भ के लिए सुरक्षित और सुरक्षित रखा जाए।
  • पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। नए उपयोगकर्ता खाते के निर्माण की पुष्टि करने के लिए उस ओटीपी को भरें
  • आगे बढ़ने से पहले, अपने पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार रखें। स्कैन की गई तस्वीर का आकार, बाएं हाथ का अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर 20 केबी से 50 केबी तक होना चाहिए। हस्ताक्षर केवल काली स्याही के बॉल पेन से किए जाने चाहिए।
  • आवश्यकता होने पर फोटोग्राफ, अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • “Create user” पृष्ठ को पूरा करने के बाद, पृष्ठ के नीचे दिए गए “साइन अप” बटन पर क्लिक करें।
  • सफल लॉगिन प्रणाली के बाद अद्वितीय उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड उत्पन्न होगा। दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और भविष्य के उपयोग के लिए पासवर्ड बदलें

नोट : प्रवेश हेतु केवल पंजीयन करने मात्र से आपका बी०एड० प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पूर्ण नहीं होता है। यह केवल सफलतापूर्वक पंजीयन काप्रतीक है। पंजीयन के उपरान्त अभ्यर्थी को आवेदन पत्र को पूर्ण कर निधारित शुल्क जमा करना है। आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क जमा न होनेकी स्थिति में आवेदन अपूर्ण मानते हुए अस्वीकार कर दिया जायेगा ।

दूसरा चरण:आवेदन फॉर्म भरें

  • सफल Registration हो जाने के बाद Online Application Form भरना होगा ।
  • Personal Detail:इसम आपको अपना नाम (Hindi & English both), िपता का नाम, माता का नाम, date of birth, Category etc. भरना होगा ।
  • Generic Section: यहाँ आपको पहचान पत्र जैसे- आधार/मतदाता पहचान पत्र/driving license/passport number भरना होगा ।
  • Address Section: इसम आपको Present Address तथा Permanent Address भरना होगा ।
  • Educational Qualification Section: इसमें आपको मैट्रिक से लेकर स्नातक/स्नातकोत्तर तक के प्राप्तांक एवं पूर्णाक भरने होंगे साथ ही स्व-अभिप्रमाणित अंक पत्रों को upload करना होगा।
  • Choose Examination Centre: आपको दिए गए शहरों में से परीक्षा केंद्र के लिए तीन शहरों के नाम चुनने होंगे ध्यान रहे कि आपके द्वारा चयनित शहर में परीक्षा केंद्र नहीं भी मिल सकता है नोडल विश्वविद्यालय जगह अनुपलब्धता की स्थिति में आपके द्वारा चयनित शहर में परीक्षा केंद्र का आवंटन नहीं भी कर सकता है।
  • अंत मे Declaration के आगे के Box को check कर और Application को SUBMIT कर इसके साथ ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा इसके बाद PaymentGateway का Windowखुलेगा।

तृतीय चरण : ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा fee pay करना एवं आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करना |

  • ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद पेमेंट विंडो खुलेगी
  • भुगतान से पहले आप Preview बटन पर क्लिक करके विवरण (यदि आवश्यक हो) संपादित कर सकते हैं
  • आप आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र को संपादित नहीं कर सकते
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान किया जा सकता है
  • कृपया अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें
प्रवेश परीक्षा शुल्क

The Entrance Test Fee Will be  Rs. 1000/- (One Thousand) for General candidates.

Rs. 750/- (Seven Hundred and Fifty) for differently abled/EBC/BC/Women/EWS.

Rs. 500/- (Five Hundred) for the SC/ST category candidates.

The Fee is to be paid through online payment gateway only. Fee once paid shall not be refunded under any circumstance(s).

Apply online for Bihar BEd